Bihar Scholarship Online 2022: Pre-Matric, Post Matric and Merit Cum Means Scholarship Online application 2022. Apply All New Eligiable Candidate and Re-New Scholarship form 2022. Check Scholarship Payment Status. Pre Matric Scholarship Registration and Post Matric Scholarship Bihar Registration 2022.
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार वर्ष 2022 के लिए तीन छात्रवृत्ति योजना जैसे:- प्रीमैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस आधारित Scholarship के अंतर्गत छात्र वृति का लाभ देने के लिए अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों बौद्ध,जैन,सिख, पारसी मुस्लिम एवं ईसाई के छात्र/छात्राओं को अवसर प्रदान करता है [Bihar Scholarship Online 2022] अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार उपर्युक्त योजनाओं के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली उक्त छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है
Name of Scholarship | प्री-मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक & मेरिट कम मींस |
Application mode | Online |
Keyword | Bihar Scholarship Online 2022 |
Online Last date Pre-Matric | September 30, 2022 |
Last date for Post Matric,Cum-means | October 31, 2022 |
Eligiable Candidate | (All Buddhist, Jain, Sikh, Parsi Muslim and Christian |
Category | Scholarship |
Official Website | www.sholarships.gov.in |
छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता क्या रहना चाहिए ?
छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता क्या रहना चाहिए आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (बौद्ध,जैन,सिख, पारसी मुस्लिम एवं ईसाई ) का विद्यार्थी हो भारत में सरकारी या निजी विश्वविद्यालय संस्थानों महाविद्यालयों विद्यालयों में पढ़ाई कर रहा हूं जिस विषय का अध्ययन कर रहा हो वह कम से कम 1 वर्ष अवधि का रहना चाहिए आवेदक ने पिछले वार्षिक बोर्ड कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किया हो
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का समय
छात्रों द्वारा नई छात्रवृत्ति पहली बार आवेदक तथा रिन्यू छात्रवृत्ति जैसे- जिन्होंने वर्ष 2021 -22 की छात्रवृत्ति प्राप्त कर लिया के लिए ऑनलाइन –
- आवेदन करने की तिथि- Pre Matric and Post Matric Scholarship Apply Online Bihar
- प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 सितंबर 2022 तक
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति 31 अक्टूबर 2022
Apply Online Bihar Scholarship 2022
- आवेदन के लिए आवेदकों को यह सलाह दिया जाता है कि वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल इस www.sholarships.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
- या www.minorityaffairs.gov.in मोबाइल एप्लीकेशन पर छात्रवृति योजनाओं में से किसी एक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए दिशा निर्देश एवं आपके मन में जो सवाल है उसका जवाब ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है
- सभी आवेदकों को निर्देश दिया जाता है कि वह अपना बैंक खाता विवरण वही दर्ज करें जो एक्टिव है
- ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना आधार नंबर जरूर अपलोड करें
- आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में आधार इनरोलमेंट नंबर प्राप्त करें और डालें

सभी एस्कॉलरशिप आवेदकों को यह सलाह दिया जाता है कि मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति अंतर्गत सत्यापित आवेदनों से संबंधित सूची संस्थान के प्रमुख द्वारा समय पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्रथम तल ब्लॉक-4 अनेक्सी बिल्डिंग पुरानी सचिवालय परिसर पटना या संस्थान के अधिकारी ईमेल आईडी min-welfare-bih@nic.in पर उप्ब्लब्ध करने हेतु अपने नोडल पदाधिकारी से संपर्क करें
Important Update Bihar Scholarship Online Apply 2022
Bihar Scholarship Online 2022: सभी विश्वविद्यालयों/ संस्थानों/ महाविद्यालयों/ विद्यालयों जहां कोई अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं पढ़ रहे हैं वह सभी 31 अगस्त 2022 तक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें अपने इंस्टिट्यूट नोडल ऑफिसर का केवाईसी एवं आधार डेमो ऑथेंटिकेशन सुनिश्चित जरूर करें | प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं Merit Cum मींस छात्रवृत्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भारत सरकार के वेबसाइट तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है इससे संबंधित अन्य जानकारी टोल फ्री नंबर 18003456123 कॉल कर सकते हैं

Apply Online | Click Here |
Which Session apply for Scholarship ?
Apply for Scholarship Schemes hosted on NSP for AY 2022-23
Which are hosted on NSP can apply of NSP ?
The Prematric and Postmatric SC Scholarship schemes of following states are hosted on NSP. Assam, Chandigarh, Dadra & Nagar Havali and Damam & Due, HIMACHAL PRADESH, Jammu & Kashmit, Manipur, Meghalaya, Puducherry , Tripura, and Uttrakhand.
Which students of Bihar can apply for scholarship ?
Who can apply in this article, it has been told, read the above article carefully.