Holi School Holiday

Holi School Holiday : होली पर स्कूलो मे इतने दिन की छुट्टी का ऐलान बन्द रहेगे सभी स्कूल कालेज

होली का त्यौहार भारत के लिए बहुत ही बडे त्योहारो मे से एक है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोग इस त्योहार को मानते एवं मनाते है, जैसे तैसे होली का इन्तजार स्कूली छात्रो को छुट्टियो से है, तो ऐसे मे प्रत्येक राज्यो को लेकर स्कूल कालेज संस्थानो मे कितने दिन कि छुट्टी का ऐलान किया जाएगा इस बारे मे पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे है जिससे आप इन छुट्टियो की मदद से त्योहार का आनन्द उठा सकते है,

और धुमधाम से मजा ले सकते है।
सबसे पहले आपको बता दे रंगों के इस त्योहार खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन मनाने की परंपरा है. देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रंगों के त्योहार होली को मनाने की भी अलग- अलग परंपरा है, होलाष्टक 28 फरवरी से लग जाएगा जिसके बाद होलिका दहन 7 मार्च को तथा होली 8 एवं 9 मार्च को मनाई जाएगी।

ऐसे मे इस पर्व के अन्तर्गत होली की छुट्टी 7 एवं 8 को होगी पर कुछ राज्यो मे छुट्टी 7, 8, 9 को रहेगी ऐसे मे इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा छात्रो के छुट्टी के बारे मे बताए व अपनी तैयारी को छुट्टी के आधार पर तैयार करें।
मार्च महीने मे इतने दिन बन्द रहेगे स्कूल सरकारी छुट्टी की लिस्ट जारी तुरन्त जाने –

3 मार्च, 2023 : चापचर कुट
7 मार्च, 2023 : होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा

8 मार्च, 2023 : होली/होली दूसरा दिन – धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन
9 मार्च, 2023 : होली
22 मार्च, 2023 : गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र
30 मार्च, 2023 : श्री राम नवमी
ऐसे मे मार्च महीने मे 4 दिन रविवार के भी पडते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *