बिहार में अगले 43 दिनों तक होगी नौकरी की बरसात, लाखों युवाओं को रोजगार देने का है प्लान, जानें डिटेल्स ;-Rojgar mela in bihar 2022
आज 10 नवंबर से लेकर आगामी 23 दिसंबर तक यानी अगले 43 दिनों के अंदर राज्यभर में 31 रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए नियोजन विभाग ने जिलावार कैलेंडर जारी कर दिया है.Rojgar mela in bihar 2022
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर निबंधन जरूरी
श्रम संसाधान विभाग के निदेशक अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि नियोजन मेले में भाग लेने वाले नियोजकों व बेरोजगारों का नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर निबंधन जरूरी होगा. इसके अलावे अभ्यार्थी और नियोजकों के लिए ऑन द स्पॉट निबंधन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.Rojgar mela in bihar 2022
नवंबर माह में इन जिलों में लेगगा कैंप
- बेतिया – 15 नवंबर
- मुजफ्फरपुर- 16-17 नवंबर
- वैशाली- 18 नवंबर
- सीवान- 19 नवंबर
- गोपालगंज- 21 नवंबर Rojgar mela in bihar 2022
- भागलपुर- 22-23 नवंबर
- मुंगेर- 24-25 नवंबर
- मोतिहारी- 25 नवंबर
- औरंगाबाद- 26 नवंबर
- सहरसा – 28-29 नवंबर
- नालंदा- 30 नवंबर
दिसंबर में इन जगहों पर लगेगा रोजगार कैंप
- नवादा- 1 दिसंबर
- डालमियानगर- 02 दिसंबर
- बांका- 03 दिसंबर
- अरवल- 05 दिसंबर
- जहानाबाद- 06 दिसंबर Rojgar mela in bihar 2022
- पूर्णिया- 07-08 दिसंबर
- जमुई- 08 दिसंबर
- बक्सर- 09 दिसंबर
- भोजपुर- 10 दिसंबर
- कटिहार- 10 दिसंबर
- अररिया- 12 दिसंबर
- किशनगंज- 13 दिसंबर
- छपरा- 14 दिसंबर
- लखीसराय- 16 दिसंबर
- शेखपुरा- 17 दिसंबर
- गया- 19-20 दिसंबर Rojgar mela in bihar 2022
- खगड़िया- 20 दिसंबर
विभाग के अधिकारी कंपनी से करेंगे संपर्क
इस रोजगार मेला अभियान को सफल बनाने और बिहार के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी कंपनी के प्रबंधकों से निजी तैर पर भेंट करेंगे. बता दें कि पटना में 22 और 23 दिसंबर को और बेगूसराय में 21 को लगेगा रोजगार कैंप लगेगा.Rojgar mela in bihar 2022
ऑन द स्पॉट मिलेगी नौकरी
मेले में वैसे नियोजकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो मेला स्थल पर ही बेरोजगारों को ऑफर लेटर प्रदान करेंगे. महिलाओं के अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मिले, इसके लिए विभाग के अधिकारी ऐसे स्थानीय नियोजकों से संपर्क करेंगे जो रिसेप्शनिस्ट, टेली कॉलर, शिक्षिका, नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों के लिए नौकरी प्रदान कर सके.Rojgar mela in bihar 2022
गड़बड़ी हुई तो नपेंगे अधिकारी
रोजगार मेला अभियान को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मेला समाप्त होने के तीन दिनों के अंदर ही जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट विभाग को देनी होगी. इसके अलावे नियुक्ति पाने वाले युवाओं और युवतियों को नौकरी से नहीं हटाया जा सके, इसके लिए भी निगरानी की जाती रहेगी. अगर किसी तरह की गड़बड़ी पायी गयी तो, नियोजकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.Rojgar mela in bihar 2022
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड
- शेक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी का बायोडेटा कम से कम 3 प्रति
किया जाएगा प्रचार-प्रसार
रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए मेला लगने से दस दिन पहले संबंधित इलाके में माइकिंग के जरिये प्रचार-प्रसार कराया जाएगा. स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, जिप अध्यक्ष, नगर परिषद, मेयर जैसे लोगों को श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर विशेष अतिथि के लिए आमंत्रित करेंगे. मेले को सफल बनाने के लिए क्या और कैसे सुधाकर किया जाए. Rojgar mela in bihar 2022
इस पर भी जन प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा. रोजगार मेला आयोजन को लेकर पहले ही राशि जारी की जा चुकी है. नियोजक व बेरोजगारों को हर हाल में मेला स्थल पर बेसिक सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है. बेरोजगारों को नौकरी प्रदान कराने के लिए विभाग के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी नियोजन मेला की सफलता के लिए मिल-जुलकर काम करेंगे.Rojgar mela in bihar 2022
बिहार रोजगार मेला 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप बिहार रोजगार मेला 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताएं गए प्रॉसेस को फॉलो करके आवेदन कर सकते है:
- सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके नेशनल करियर पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद राइट साइड मे 3 लाइन पर क्लिक करके Jobseeker के सेक्शन में Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Unique Identification(UID) Type चुनना होगा इसमें आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे।
- UAN Number (EPFO)
- UAN Number (E-SHRAM)
- Pan Card
- Other ( जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि)
- आपके पास जो है वो ऑप्शन सलेक्ट करके UID Number भरे और DOB अपना सेलेक्ट करके चेक पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की Name,Gender, Date of Birth, Guardian/ Father’s Name (Mandatory), Highest Educational Qualification detail,State, e-mail id, Mobile number,Job preference/ Key Skill आदि।
- इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालकर captcha code भरकर terms and conditions मे टिक मार्क लगाकर submit के उपर क्लिक करना होगा।
Bihar Job Fair NCS Registration
राष्ट्रीय कैरियर सेवा एक पोर्टल है जो विभिन्न उद्योगों के नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक साथ लाता है। यह पंजीकृत उम्मीदवारों के लाभ के लिए पूरे देश में होने वाले सभी नौकरी मेलों और इसी तरह के आयोजन का विवरण भी प्रदान करता हैlआप बिहार रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन registration फॉर्म 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी लोग जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन पत्र को लागू करने के लिए नीचे दिए गए steps का पालन करें:
- राष्ट्रीय career सेवा यानी www.ncs.gov.in के तहत बिहार रोजगार मेला की Official Website पर जाएं।
- होमपेज पे आपको मेन्यू में साइन अप के option पे click करना होगा।
- उसके बाद इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन में जॉबसीकर का विकल्प चुनना होगा और फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- Registration फॉर्म पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अब आवश्यक विवरण दर्ज करें (सभी विवरण जैसे नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि का उल्लेख करें और फिर राज्य विकल्प के तहत बिहार का चयन करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद submit दबाएं और registration सत्यापन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपना Registration verify करने के लिए फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर एक कोड मिलेगा।
- इस कोड को OTP बॉक्स में भरें और अपना Registration submit करने के लिए submit बटन दबाएं।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- Website के homepage पर आपको menu में शिकायतके विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- शिकायत प्रपत्र पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- इस पेज पर इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य जिला, विवरण आदि भरें।
- सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट दबाएं और आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।
Toll-Free Helpline 1800-425-1514 Timing: Tue-Sun 08:00 AM to 08:00 PM
Rojgar mela in bihar 2022 | click here |
official website | click here |